बारिश के मौसम में कई तरह के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। इन दिनों से आंखों से जुड़ी परेशानियां भी ज्यादा होती हैं। बारिश के मौसम में आंखों के संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते हैं। वैसे आंखों से जुड़ी लगभग सभी परेशानियों में दिखने वाले लक्षण एक जैसे ही होते हैं। यही कारण है कि लोग आंखों की सभी परेशानियों को एक जैसा ही समझ लेते हैं। इसलिए चलिए आपको बताते हैं आंखों में होने वाली एलर्जी और इन्फेक्शन में अंतर।
The risk of many types of infections increases during the rainy season. Since these days, problems related to the eyes are also more. The cases of eye infection increase rapidly during the rainy season. By the way, the symptoms seen in almost all the problems related to the eyes are the same. This is the reason why people tend to equate all eye problems with one another. That's why let us tell you the difference between allergy and infection in the eyes.
#EyeInfection #EyeAllergy #Eyeflu
~HT.178~PR.114~ED.118~